सोनीपत: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की स्थापना व मीरपुर विश्वविद्यालय में शोध केंद्र ऐतिहासिक

अग्रसेन
धाम में विजेंद्र गुप्ता व राजीव जैन का सम्मान, समाजवाद व शोध कार्यों पर बल
सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। अग्रसेन धाम कुंडली में एक भव्य समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव
जैन का अग्रवाल समाज की ओर से पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। दोनों नेताओं
ने कुलदेवी माँ महालक्ष्मी के दरबार में माथा टेककर समाज कल्याण की कामना की। कार्यक्रम
का संचालन अग्रसेन धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर विजेंद्र गुप्ता ने भगवान अग्रसेन के सिद्धांतों
अहिंसा, समाजवाद एवं दीन-दुखियों की सेवा को आज के दौर में अत्यंत प्रासंगिक बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इन्हीं मूल्यों पर चलते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य
कर रही है। गुप्ता ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में अग्रसेन धाम, अग्रोहा के बाद
देश का दूसरा प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बनेगा। मेयर राजीव जैन ने अपने संबोधन में बताया कि हरियाणा सरकार
ने महाराजा अग्रसेन के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है। हिसार में महाराजा
अग्रसेन एयरपोर्ट की स्थापना और मीरपुर विश्वविद्यालय में शोध केंद्र की शुरुआत से
इतिहास और शोध को नई दिशा मिली है। उन्होंने अग्रोहा टीले की खुदाई को ऐतिहासिक जानकारी
का स्त्रोत बताया।
समारोह में अधिवक्ता सुरेश जैन, राकेश अग्रवाल, टिका राम मित्तल
समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जैन
संत विवेक मुनि और अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक नर्मदा शंकर के आशीर्वचन प्राप्त हुए। पूर्व
विधायक महेंद्र गोयल, संजय सिंगला, सतबीर सिंगला, शिव कुमार गोयल, महावीर गोयल का भी
पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में जैन संत विवेक मुनि, अंतर्राष्ट्रीय
कथा वाचक नर्मदा शंकर के आशीर्वचन हुए सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष
रूप से कैथल से रमन बंसल जी एवं उनके भक्त उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना