हिसार : नगर निगम ने मॉडल टाउन स्थित प्रतिष्ठान को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नगर निगम ने मॉडल टाउन स्थित प्रतिष्ठान को किया सील


बिना नक्शा पास करवाए भूतल व प्रथम तल पर अवैध निर्माण का आरोप

हिसार, 2 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम की टीम ने मॉडल टाउन स्थित एक प्रतिष्ठान पर सीलिंग की कार्रवाई की। इस प्रतिष्ठान ने नगर निगम कार्यालय से बिना नक्शा पास करवाये भू-तल व प्रथम तल पर अवैध निर्माण किया हुआ था।

एमई संदीप बैनीवाल ने शुक्रवार को बताया कि निगमायुक्त प्रदीप दहिया के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है। उन्होेंने बताया कि इस प्रतिष्ठान ने नगर निगम कार्यालय से बिना नक्शा पास करवाये भू-तल व प्रथम तल पर अवैध निर्माण किया हुआ था जो हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 व हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की अवेलहना है। इसके लिए नोटिस जारी कर निर्माण को अपने स्तर पर हटाने व 7 दिन के अंदर-अंदर नगर निगम कार्यालय में हाजिर होकर स्थिति स्पष्ट करनी थी। नोटिस की समय अवधि के पश्चात नगर निगम की टीम ने मॉडल टाउन स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की। सीलिंग के दौरान जेई प्रवीन चौहान, जेई कुशल, जेई कुलदीप, जेई मंयक, जेई नितिश, तहबाजारी टीम में जितेन्द्र छाबड़ा, राजेन्द्र बेलदार, दिनेश डीईओ, नितिश, जितेन्द्र लिपिक आदि मौके पर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story