हिसार: पॉजिटिव स्टेप्स संस्था ने चलाया पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त हिसार अभियान
-मिशन ग्रीन फाउंडेशन के स्वामी सहजानंद द्वारा प्रदत्त एक लाख कपड़े के थैले बांटें जाएंगें
-मिशन से लोग जागरूक होंगे उनकी आदतों में भी सुधार होगा: अग्रवाल
हिसार, 17 फरवरी (हि.स.)। पॉजिटिव स्टेप्स संस्था की ओर से मिशन ग्रीन के तहत कपड़े से बने थैलों का वितरण आरंभ किया गया है। वितरण कार्य लाला लाजपत राय चौक नागोरी गेट स्थित जैन लाइब्रेरी के बाहर एक निशुल्क चाय का स्टॉल लगाकर किया जा रहा है।
वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि प्लास्टिक के थैले को इस्तेमाल के बाद कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। यह जल प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इसको जलाने से निकलने वाला धुआं हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है। सांस की समस्याओं को बढ़ाता है। मिशन ग्रीन फाउंडेशन व पॉजिटिव स्टेप्स के मिशन से लोग जागरूक होंगे उनकी आदतों में भी सुधार होगा और पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सत्यपाल अग्रवाल को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
पॉजिटिव स्टेप्स के पदाधिकारी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे अमित जैन और धीरज जैन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा स्वामी सहजानंद और कमल पुरोहित के सानिध्य आरंभ मिशन में जरुरतमंद व राहगिरों को निःशुल्क चाय बिस्किट, मट्ठी के साथ कपड़े के थैले बाटें जा रहे है। अमित जैन और धीरज जैन ने बताया कि मेरी शान मेरा थैला क्यों करें हम हिसार को मैला नारे को लेकर स्वामी सहजानंद द्वारा प्रदत्त एक लाख कपड़े के थैलों के बंटने तक यह मिशन जैन लाइब्रेरी के आगे हर रोज जारी रहेगा। इस कार्य में दीपक चोपड़ा, राम अवतार मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी सहयोग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।