झज्जर: जी-20 की सफलता पर उद्यमियों ने जताई खुशी

-कोबी के अधिवेशन में 25 औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी हुए शामिल
-उद्योगों की कई समस्याओं को लेकर किया गया मंथन
झज्जर, 18 सितंबर (हि. स.)। जिलाभर के उद्यमियों के संगठन .कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) का दूसरा वार्षिक अधिवेशन सोमवार को बहादुरगढ़ के ओमैक्स सिटी में हुआ। इस मौके पर उद्यमियों ने जी-20 की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देश की जनता को बधाई दी।
कोबी के चार घंटे से अधिक समय तक चले अधिवेशन में जिले के 25 औद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगपति शामिल हुए। कई विषयों पर चर्चा हुई। उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनको दूर करने पर बातचीत हुई। सम्मेलन में कोबी की डायरेक्टरी का विमोचन भी हुआ।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में झज्जर जिला की फर्म्स एंड सोसायटीज रजिस्ट्रार विजय लक्ष्मी ने शिरकत की। बैठक के दौरान कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कोबी संगठन के दो वर्ष के सफर की झलकियां सभी के समक्ष रखी। कोबी महासचिव प्रदीप कौल ने कोबी के संविधान में होने वाले संशोधन का प्रस्ताव सदस्यों के समक्ष रखा। कोबी के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने एक पीपीटी द्वारा कोबी द्वारा किए गए प्रयासों को सभी के साथ सांझा किया और कोबी द्वारा बनाई गई मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने पिछले साल के कोबी के खर्चों का विवरण किया और इस सत्र के लिए बनाए गए बजट को पेश किया। कोबी के उपाध्यक्ष विपिन बजाज ने दूसरे वार्षिक अधिवेशन व आमसभा में शामिल होने पर उद्यमियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर महिला उद्यमियों रिंकी कपूर, अंजू बजाज, निधि गुदवानी व रेणु बंसल और कई नव उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।