हिसार : एचएयू के विभिन्न पीएचडी कोर्सों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
कुलपति प्रो. बी.आर. कम्बोज ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को विभिन्न पीएचडी कोर्सिज के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परिसर में बने परीक्षा केंद्र पर पुख्ता प्रबंध किए थे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया और परीक्षार्थियों की सुविधा तथा परीक्षा के सुचारू संंचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उनके साथ दौरे में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा व परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया था। इस प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया था। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की फोटोग्राफी भी की गई। इसमें कुल 76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, जिनमें 65 प्रतिशत छात्राएं व 35 प्रतिशत छात्र शामिल रहे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 65 प्रतिशत छात्राएं और 35 प्रशित छात्र शामिल रहे। उन्होंने उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे उपरोक्त पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।