फतेहाबाद: कक्षा नौवीं व 11वीं में प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को
फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में 10 फरवरी को कक्षा 9वीं व 11वीं की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए पंजीकृत 622 अभ्यर्थी तथा कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए 101 अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे।
उपायुक्त एवं पीएम जेएनवी, खारा खेड़ी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने बुधवार को बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 334 अभ्यर्थी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद में और 288 अभ्यर्थी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में परीक्षा देंगे।
कक्षा 11वीं में 101 अभ्यर्थी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा का समय सुबह 11.15 बजे से दोपहर बाद 1.45 बजे तथा कक्षा 11वीं के लिए परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का आखिरी समय 10.30 बजे होगा एवं परीक्षा ढाई घंटे की होगी।
पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा के 15-15 अंक तथा गणित व सामान्य विज्ञान के 35-35 अंक होंगे। इसी प्रकार से कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें मानसिक क्षमता, अंग्रेजी भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा गणित के 20-20 अंक होंगे। दोनों कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।