राेहतक में घरेलू सिलेंडर फटने से पूरा मकान ध्वस्त, बाल-बाल बचा परिवार

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक में घरेलू सिलेंडर फटने से पूरा मकान ध्वस्त, बाल-बाल बचा परिवार


महम की भगत सिंह कालोनी में हुआ हादसा, घर में रखा सामान हुआ राख

रोहतक, 7 अक्टूबर (हि.स.)। महम की भगत सिंह कालोनी में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया और घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है हादसे वक्त घर पर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादस हो सकता था।

पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार महम निवासी जितेंद्र सुबह ड्यूटी पर गया हुआ था और दोपहर को उसके पिता बच्चों को स्कूल लेने चले गएा, इसी दौरान अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा घर में आग फैल गई। किसी तरह से जितेंद्र की पत्नी घर से बाहर आई और शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की मश्शक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण गैस लीक होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के वक्त संयोग से घर पर कोई नहीं था और जितेंद्र की पत्नी समय रहते बाहर आ गई, जिससे वजह से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story