सोनीपत: भाजपा सरकार में पूरा हरियाणा दुर्दशा का शिकार हुआ: दीपेन्द्र हुड्डा
-बीजेपी बताए बुटाना में यूनिवर्सिटी, गर्ल्स कॉलेज, आईएमटी,
राईस मिल का क्या हुआ
-बरोदा में बारिश के पानी की निकासी नहीं, नहरी पानी कम, गांवों
में जलापूर्ति की समस्या
-दीपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा बरोदा
विधान सभा क्षेत्र में पहुंची
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के
तहत बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव बुटाना अड्डे से गंगाना अड्डे तक पदयात्रा की।
गंगाना के खेतों में धान की बुआई कर रहे किसानों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। किसानों
के आग्रह पर हुड्डा ने ट्रैक्टर चलाया और धान की रोपाई में सहयोग किया। गर्मी और उमस
के बावजूद हरियाणवी वेशभूषा में युवाओं और महिलाओं ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।
हुड्डा ने बरोदा के गांवों में मिले स्नेह के लिए जनता का
आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस के सवालों ने भाजपा को बेचैन कर दिया है, लेकिन
भाजपा सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अक्टूबर में प्रदेश की जनता भाजपा से
हिसाब चुकता करेगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाते
हुए कहा कि बरोदा से लेकर सोनीपत और पूरा हरियाणा दुर्दशा का शिकार है। भाजपा ने बरोदा
विधान सभा चुनाव में कई वादे किए थे, लेकिन कोई भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने बरोदा में
जलभराव, नहरी पानी की कमी, जलापूर्ति की समस्याएं, बुटाना में यूनिवर्सिटी, गर्ल्स
कॉलेज, आईएमटी, और राइस मिल जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार से 15 सवाल पूछे, जिनमें
बेरोजगारी, महंगाई, अपराध दर, घोटाले, जनविरोधी पोर्टल, अग्निपथ और कौशल निगम, किसानों
की समस्याएं, दलित और पिछड़ों की उपेक्षा, नशे की बढ़ती समस्या, शिक्षा और स्वास्थ्य
सेवाओं की खराब स्थिति, और अर्थव्यवस्था की दुर्दशा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा
ने 2014 और 2019 के घोषणा पत्र को भुला दिया है।
हरियाणा के युवाओं, किसानों, और बेटियों के सम्मान की लड़ाई
लड़ने का संकल्प लिया है। पदयात्रा में सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, बरोदा विधायक
इंदुराज नरवाल, अनुप मलिक, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, और कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता समेत बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।