झज्जर: अधिक गर्मी और मतदाता सूचियों में अव्यवस्था के चलते धीमा रहा मतदान
झज्जर, 25 मई (हि.स.)। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में गर्मी के बावजूद शनिवार को सुबह और शाम को लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आया, लेकिन दोपहर को कड़ी गर्मी की वजह से मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा। कई जगह मतदाता सूचियों में अव्यवस्था होने से भी मतदान पर बुरा प्रभाव पड़ा।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर जिला पुलिस तो संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अद्र्धसैनिक बलों की भी तैनाती रही। निष्पक्ष मतदान के लिए समस्त बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रटों द्वारा जांच भी की गई। हालांकि, सुबह के वक्त झज्जर तथा बहादुरगढ़ शहरों के कई वार्डों और कुछ गांवों में मतदान शुरू होने में कुछ अधिक समय लगा।
सुबह 7 बजे से पहले मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ा मतदान केंद्रों पर भीड़ छंटनी शुरू हो गई। कई मतदान केंद्रों में तो 12 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या नाममात्र रह गई। एक से तीन बजे तक अधिकतर मतदान केंद्रों में इक्का-दुक्का मतदाता की नजर आया। शाम के वक्त एक बार फिर से मतदान ने कुछ तेजी पकड़ी। गर्मी के चलते पूरा दिन मतदान में उतार चढ़ाव देखने को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।