राेहतक: घर में घुसकर युवकों पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज 

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 8 जनवरी (हि.स.)। मस्तनाथ नगर स्थित एक घर में घुसकर दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। बुधवार काे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार गांव बलियाना निवासी जोगेन्द्र ने बताया कि वह अपने दोस्त गौरव के साथ किसी काम से अपने दोस्त मस्तनाथ नगर निवासी दिपांशु के कमरे पर गए थे। इसी दौरान जब वह तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे तभी मकान के ग्राउंड फ्लौर के उपर बने फ्लौर में रहने वाले कारौर निवासी महादेव उनके पास आया और बोला की तुम्हारे कमरे से तेज आवाज आ रही है, इसी को लेकर आपस में बहस हो गई, तभी महादेव ने ईट उठाकर उस पर हमला कर वहां से चला गया। थोडी देर बाद दो गाडियों में सवार करीब 10-12 युवक लाठी डंडे लेकर उनके कमरे में घुसे और तोडफ़ोड करते हुए जोगेन्द्र व गौरव पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगडे का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए तो सभी हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने इस संबंध में जोगेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story