कैथल: बदमाशों ने डेयरी में घुसकर संचालक व उसकी पत्नी पर पर किया गंडासियों से हमला

कैथल: बदमाशों ने डेयरी में घुसकर संचालक व उसकी पत्नी पर पर किया गंडासियों से हमला
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बदमाशों ने डेयरी में घुसकर संचालक व उसकी पत्नी पर पर किया गंडासियों से हमला


पीड़ित ने अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

कैथल, 25 जून (हि.स. )। नकाबपोश बदमाशों ने दूध की डायरी में घुसकर पति-पत्नी पर गंडासियों से हमला कर दिया। बदमाश बेखोफ होकर दोनों पर वार करते रहे और बाद में उन्हें खींचकर सड़क पर भी ले आए। सोमवार बाद दोपहर को हुई वारदात के समय डायरी संचालक प्रवीण शर्मा और उसकी पत्नी दोनों दुकान पर ही मौजूद थे। मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह और उसका भाई दोनों दूध की डेयरी पर बैठते हैं। सोमवार को सुबह 5 बजे वह और उसकी पत्नी सोनिया ने जैसे ही प्रतिदिन की तरह दुकान का शटर खोला तो इतनी देर में तीन नौजवान लड़के मुंह ढांपे हाथों में गंडासिया लेकर रेलवे फाटक की तरफ से आए। वह समझ गया कि वे हमला करने के लिए आए हैं और वह दौड़कर दुकान के अंदर दाखिल हो गया। उसकी पत्नी सोनिया उसे बचाने के लिए आई लेकिन बदमाशों ने उसे पर भी हमला कर दिया। उन्होंने ईट में सीमेंट के ब्लॉक भी उन पर उठाकर मारे। कुछ गंडासियां छत पर लगी और कुछ उसकी बाजू पर लगी। बदमाशों ने सोनिया को दुकान से बाहर खींचकर उसका अपहरण करने का भी प्रयास किया।

बदमाश उसकी जेब से 26 हजार रुपए रुपए नगद भी छीन कर ले गए। उन पर यह हमला उसी के गांव के रहने वाले प्रवीन पुत्र महेन्द्र व मन्दीप पुत्र जिले सिंह निवासी सेगा ने करवाया है, क्योंकि 2019 मे भी उस पर इसी प्रकार का हमला हुआ था। तब भी उसने उन्हें के नाम लिखवाए थे। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में अरोपी प्रवीण व मंदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story