सोनीपत: ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें: डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत: ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें: डॉ. मनोज कुमार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें: डॉ. मनोज कुमार


सोनीपत: ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें: डॉ. मनोज कुमार


-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम वेयर हाउस का दौरा किया

सोनीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि है कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा संवेदनशील कार्य है, वेयर हाउस में सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें।

उपायुक्त डा. मनोज ने शुक्रवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का दौरा किया इनके साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। उपायुक्त ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वेयर हाउस से संबंधित सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन व्यवस्था, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में एसएन सोलंकी, मुकेश पन्नालाल, देवेन्द्र गौतम आदि साथ में रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story