हिसार: ऑडिट का उद्देश्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाना: डॉ. रमेश आर्य

हिसार: ऑडिट का उद्देश्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाना: डॉ. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ऑडिट का उद्देश्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाना: डॉ. रमेश आर्य


अंकन टीम की ने महाविद्यालय में किया शैक्षणिक व प्रशासनिक लेखा प्रशिक्षण

हिसार, 8 जून (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गठित अंकन टीम की ओर से शनिवार को शैक्षणिक व प्रशासनिक लेखा प्रशिक्षण किया गया। ऑडिट कमेटी की अध्यक्षता गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर एनके बिश्नोई ने की। प्रशासनिक विशेषज्ञ एवं प्राचार्य दयानंद महाविद्यालय डॉ. विक्रमजीत, सेवानिवृत्त प्राचार्य पीएस रोहिल्ला, पूर्व छात्र संघ से मीनू कालीरामण व कुमारी राधिका कमेटी के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य की अध्यक्षता में व आई क्यू एससी कॉर्डीनेटर डॉ. हर्षा के निरीक्षण में आई क्यू एससी सदस्य सेल की ओर से महाविद्यालय की वार्षिक शैक्षणिक व प्रशासनिक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। टीम ने महाविद्यालय के समस्त प्रशासनिक गतिविधियों और शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ॰ एनके बिश्नोई व समस्त कमेटी ने लाइब्रेरी, भौतिकी लैब, कंप्यूटर लैब, महिला प्रकोष्ठ तथा अन्य प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया। टीम ने आईक्यूएसी द्वारा की जा रही सूचीबद्ध कार्यप्रणाली का विशेष रूप से उल्लेख किया।

प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि ऑडिट टीम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाना है। प्रोफेसर एनके बिश्नोई ने कहा कि प्राध्यापकों को तकनीक की जानकारी होनी चाहिए और शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए नए-नए कौशलों को शामिल करना चाहिए। टीम के सदस्यों ने सुझाव दिया कि महाविद्यालय को अपनी प्राथमिकता में रिसर्च और पीएचडी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना चाहिए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित प्रौद्योगिकी को शिक्षा में सम्मिलित किया जाए तथा वर्तमान कार्य प्रणाली में किस प्रकार सुधार किया जा सकता है, उससे संबंधित सुझाव दिए।

महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो. वसुंधरा ने बताया कि कमेटी ने महाविद्यालय के शैक्षणिक सदस्यों के साथ छायाचित्र करवाया तथा महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियां के लिए प्राचार्य तथा आई क्यू एससी सदस्य कोऑर्डिनेटर की सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय काउंसिल सदस्य उप-प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, डॉ. नीलम दहिया तथा महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story