फतेहाबाद: एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंग्रेजी लेखन कौशल कार्यशाला

फतेहाबाद: एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंग्रेजी लेखन कौशल कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंग्रेजी लेखन कौशल कार्यशाला


फतेहाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के साहित्य विभाग द्वारा महाविद्यालय परिसर में अंग्रेजी लेखन कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बीएड विभाग से प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कविता बत्रा उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन डॉ. ज्योति व कुमारी रेखा के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यशाला में कॉलेज के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान डॉ. कविता बत्रा ने प्रतिभागियों को प्रभावी अंग्रेजी लेखन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने व्याकरण के सटीक प्रयोग, शैलीगत भिन्नताओं, और विषयवस्तु के प्रभावी संयोजन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही प्रतिभागियों को लेखन अभ्यास के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने लेखन कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आप अपनी लेखन क्षमता को और भी बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा बन चुकी है। वर्तमान परिपेक्ष्य में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है।

कार्यशाला के समापन सत्र में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जनक रानी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा आज के समय में सफलता की कुंजी है। इस कार्यशाला में सीखे गए कौशल निश्चित रूप से आपकी भविष्य की सफलता में सहायक होंगे। इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में सीखी गई जानकारियों को सराहा और उन्हें अपने लेखन में लागू करने की इच्छा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story