सोनीपत: इंफोर्समेंट टीम ने पकड़े अवैध माइनिंग करने वाले दो हाईवा

सोनीपत: इंफोर्समेंट टीम ने पकड़े अवैध माइनिंग करने वाले दो हाईवा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: इंफोर्समेंट टीम ने पकड़े अवैध माइनिंग करने वाले दो हाईवा


सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। गुरुवार को सोनीपत इंफोर्समेंट पुलिस टीम के एसएचओ जनक सिंह के नेतृत्व में खरखौदा में अवैध माइनिंग करके मिट्टी की शिफ्टिंग के आरोप में दो हाईवा पकडे हैं। मिट्टी से भरे हुए दोनों हाईवा को हलालपुर क्षेत्र से पकड़ा गया है। जिन्हें पकड़कर खरखौदा के बस स्टैंड में खड़ा किया गया है।

टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जनक सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खरखौदा सैदपुर एरिया से हाईवा मिट्टी शिफ्टिंग का कार्य कर रहे हैं। जो अवैध माइनिंग हो सकती है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई, जिसमें एचएचओ इंस्पेक्टर जनक सिंह, एएसई जयबीर, एएसआई सुनील कुमार व हैड कांस्टेबल जयबीर सिंह के नेतृत्व में हलालपुर गांव में पहुंची। जहां पर उन्होंने करीब एक घंटे तक रेकी की, जिसके बाद उन्होंने दो हाईवा हलालपुर एरिया से अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी की ढुलाई करते हुए पकड़े।

टीम ने दोनों हाईवा चालकों से मिट्टी शिफ्टिंग के चालान व अन्य दस्तावेज मांगे। वे ना ही माइनिंग विभाग की या कोई और परमिशन दिखा सके। दोनों हाईवा को जब्त कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जांच में सामने आया कि यह मिट्टी खरखौदा के एक ईंट भट्ठे पर ले जाई जा रही थी। एचएसओ जनक सिंह का कहना है कि उनकी टीम गैर कानूनी कार्यों को रोकने के लिए गठित की गई है, जो अवैध शराब तस्करी, अवैध कालोनी विकसित करने वालों व अवैध माइनिंग सहित विभिन्न कार्य कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story