सोनीपत: खरखौदा में डीसी के आदेश के बाद हटाए अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      खरखौदा में डीसी के आदेश के बाद हटाए अतिक्रमण


सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त

डा. मनोज कुमार के आदेश के बाद नगपालिका अधिकारियाें ने खरखौदा में आज अतिक्रमण हटाए।

खरखौदा शहर के दिल्ली चौक पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी लगाकर नाले के स्लैबों को उखाड़

कर अतिक्रमण हटाया गया है। उपायुक्त के सामने काफी दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे

अतिक्रमण किए जाने का ममाला गर्माया थ। यह अतिक्रमण सफाई व्यवस्था में बाधा बने हुए

थे।

नगर

पालिका के नालों की सफाई हो पा रही थी। लोगों की समस्याएं बढ रही थी।

इस बारे में कई

दुकानदारों ने शिकायत दी। अधिकतर दुकानदारों ने नालों पर कब्जा किया हुआ था जिसके चलते

नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। अब नालों का गंदा पानी उनकी दुकानों के सामने आ गया

है। नगर पालिका सचिव पंकज जून ने पहले तो सभी दुकानदारों को समझाया फिर चेतावनी दी,

लेकिन जब दुकानदार नहीं माने तो उन्होंने मंगलवार को जेसीबी चलवा कर दिल्ली चौक, सांपला

मार्ग की तरफ के नालों के स्लैबों को उखाड़ दिया गया है। इससे पानी निकासी की व्यवस्था

दुरुस्त होगी। डीसी की बैठक में भी यह मामला सामने आया था। इसके बाद डीसी ने तत्काल

कार्रवाई के आदेश दिए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story