कैथल: रोहतक व कैथल की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, हेड कांस्टेबल को लगी गोली, एक बदमाश काबू
दोनों बदमाशों को करोड़ा के टिंकू ने दे रखी थी शरण
गिरफ्तार बदमाश से 32 बोर अवैध असला व कारतूस बरामद
गांव सांघी में गोलीबारी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं कृष्ण और सागर
कैथल, 28 अक्तूबर (हि.स.)। इनामी बदमाशों की तलाश करने गांव करोड़ा गई पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में रोहतक एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में शामिल कैथल सीआइए के हेडकॉस्टेबल तरसेम को गोली लगी है। उनकी हालत बेहद गंभीर है। उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया और बाकी मौका से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने व पुलिस कर्मचारी को गोली मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार को ही इन बदमाशों के खिलाफ गांव के विक्रम पर गोली चलाने का केस दर्ज हुआ था।
सीआईए वन के सिपाही हरीश कुमार ने पुंडरी थाना में दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि शुक्रवार बजे अपराध शाखा के इंस्पेक्टर अनूप सिंह के पास सीआईए रोहतक के एएसआई रविंदर, संजय, वीरेंद्र, हेड कांस्टेबल गौरखा मलिक व अमित पहुंचे थे। जिन्होंने सूचना दी कि रोहतक के गांव सांघी के रहने वाले व कई आपराधिक मामलों में शामिल आकाश उर्फ गोलु, सागर, कृष्ण गांव करोड़ा में टिंकुपुत्र रमेश के पास आते जाते रहते है। जिनके ऊपर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कैथल और रोहतक की पुलिस पार्टी ने रात को हाईवे 152 डी व बाकर नहर पुल के पास नाकेबंदी कर ली। पुलिस कर्मचारियों की एक टीम गांव बाकल की ओर चली गई। पुलिस की नाकेबंदी की सूचना पाकर बदमाशों ने रात 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने के प्रयास में नहर के पुल के पास पहुंचे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उनमें से एक ने आवाज देकर कहा कि गोलू, टीकू पुलिस है, गोली मार दो। इतना कहते ही बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली हेड कांस्टेबल तरसेम को लगी।
गांव सांघी जिला रोहतक का बदमाश आकाश उर्फ गोलू गिरफ्तार
एसपी उपासना सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि घायल हवलदार तरसेम को इलाज के लिए भेजने के बाद भी पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा।कैथल पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर सर्च ओपरेशन दौरान बाकल नहर पुल के पास खेतों से आकाश उर्फ गोलू निवासी गांव सांघी जिला रोहतक को काबू कर लिया। गोलू के कब्जे से 32 बोर अवैध असला व 2 कारतूस बरामद हुए। शनिवार को गोलू को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।