यमुनानगर: पहले की सरकारों में नौकरियां बिकती थी, अब नहीं: मनोहर लाल
-प्रतापनगर और छछरौली के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री शाम को जगाधरी जनसंवाद कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत
यमुनानगर, 8 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर के दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को हथनी कुंड बैराज पर वाटर मोटर बोटिंग और अटल पार्क का उद्घाटन करने के बाद दोपहर को जगाधरी विधानसभा के प्रताप नगर और छछरौली में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री जनता से रूबरू हुए और आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में दोगुने काम किया और पहले की सरकारों के मुकाबले में कम खर्च में किए। उन्होंने कहा कि पहले के वक़्त में एक प्रधानमंत्री कहते थे कि अगर एक रुपया आम जनता तक भेजा जाता है तो केवल 15 पैसे पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा पैसा लाभार्थी के खाते तक सीधा पहुँचता है।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया है। वहीं हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना चलायी है। जिसमें एक लाख अस्सी हज़ार रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को मुफ़्त पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर बीमा का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 1.80 हज़ार रुपये से तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार अब 125 रुपये मासिक के साथ इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरियां बिकती थी। लेकिन हमने मिशन मेरिट चलाकर पर्ची और खर्ची के सिस्टम को बंद किया है। आज के वक़्त में योग्यता के आधार पर प्रदेश में नौकरी मिलती है। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।