फरीदाबाद : युवा शक्ति को सुनहरा अवसर प्रदान करने का माध्यम है रोजगार मेला : कृष्णपाल गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : युवा शक्ति को सुनहरा अवसर प्रदान करने का माध्यम है रोजगार मेला : कृष्णपाल गुर्जर


केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने 149 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, 15वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसी के तहत शनिवार को जिला फरीदाबाद में सेक्टर 29 स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिंट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी युवाओं को संबोधित भी किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पहलगाम में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में केवल सरकार ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। समाज में किसी भी तरह के कट्टरपंथ और नफरत फैलाने वाली सोच को मिलकर रोकना होगा। यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम न केवल आतंकी घटनाओं का विरोध करें, बल्कि उनके पीछे छिपे एजेंडे को भी विफल करें। कृष्ण पाल गुर्जर ने 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले दिन से ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बडख़ल विधायक बडख़ल धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्त (पंचकूला) नवीन जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story