हिसार: इनेलो सरकार आने पर मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढा़एंगें: सुनैना चौटाला
हांसी हलके में चुनाव प्रचार के दौरान मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंची सुनैना चौटाला
हिसार, 10 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी और रोजगार के दिन भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनरेगा मजदूर सरकार की नीतियों से बहुत दुखी है। वे शुक्रवार को हांसी हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर रही थी।
चुनाव प्रचार के दौरान एक जगह मनरेगा मजदूरों को काम करते देख सुनैना चौटाला उनके बीच पहुंची और उनसे उनके परिवार के पालन-पोषण व परिवार खर्च के बारे में पूछा। इस पर मनरेगा मजदूरों ने बताया कि उन्हें साल में केवल 100 दिन ही मजदूरी मिलती है और पूरा दिन काम करने पर मात्र 375 रुपये की दिहाड़ी मिल पाती है जिससे उनके परिवार का घर खर्च चलाना तो दूर रसोई के खर्च की पूर्ति भी नहीं हो पाती। सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद आप लोगों की दिहाड़ी को 500 रुपये और साल के 365 काम दिलवाया जाएगा। उन्होंने मनरेगा मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वे उनसे बेझिझक होकर संपर्क करें।
इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि पहले भी प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को इनेलो ने ही लागू किया था जो कि मील का पत्थर साबित हुई हैं। इनमें जच्चा-बच्चा स्कीम, बुढ़ापा पेंशन, कर्ज माफी, चौपाल बनवाना इत्यादि अनेक योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आप अपनी बहन व बेटी को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजें ताकि मैं आपकी आवाज को लोकसभा में बुलंद कर सकूं और हिसार लोकसभा की बेहतरी के लिए काम कर सकूं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।