सिरसा: रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर जताया रोष

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: रोडवेज कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर जताया रोष


सिरसा, 8 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे की भूख हड़ताल की गई। कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर, सतबीर व जगदीप लाठर ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 जून 2023 व 16 जुलाई 2024 की कर्मचारियों की मांगों को जायज मानते हुए अनेक मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन मानी गई मांगों के लागू करने के परिपत्र आज तक जारी नहीं किए गए हैं, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैं।

कर्मचारियों की मांग है कि परिचालक, चालक, लिपिक के वेतनमान की वेतन विसंगति दूर करके ग्रेड पे बढ़ाया जाए। चालक, परिचालकों को सीमित ओवर टाइम देने के आदेश पत्र को वापिस लिया जाए। चालक, परिचालकों को रात्रि ठहराव करने व भुगतान ना करने के वर्तमान में जारी आदेश को वापिस लेते हुए पूर्व की भांति रात्रि ठहराव देने व भुगतान किया जाए। चालक, परिचालक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश कटौती के जारी आदेशों को वापस लिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story