झज्जर: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने किया रोष प्रदर्शन

झज्जर: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने किया रोष प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने किया रोष प्रदर्शन


-स्थानीय विद्यायक गीता भुक्कल का दिया ज्ञापन

झज्जर, 18 फरवरी (हि.स.)। क्लेरिकल एसोशिएशन ने रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की। स्थानीय कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल को भी मांग पत्र सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक हक नही मिल जाता तब तक लिपिक वर्ग चैन से नहीं बैठेगा।

विधायक गीता भुक्कल ने प्रदर्शनकारी लिपिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनके साथ हैं और उनकी मांगों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए कमेटी से विचार विमर्श करेंगी। साथ ही 20 फरवरी से शुरू हो रहे बजट अधिवेशन में भी विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से इन मांगों को सरकार तक पंहुचाएंगी। एसोसिएशन के जिला प्रधान गणेश कुमार ने बताया कि रविवार को उन्होंने सरकार द्वारा जारी वेतनमान 21700 का नोटिफिकेशन व बीएमएस का झंडा भी जलाया है, ताकि सरकार की आंख खुल सकें। उन्होंने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की सम्मानजनक वेतन करने की माग को लेकर के बैनर तले हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों, नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के सभी लिपिकीय कर्मचारियों ने 42 तक लगातार हड़ताल की थी।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2023 को सरकार के साथ हुए समझौते अनुसार हड़ताली कर्मचारियों का हड़ताल समय ड्यूटी समय माना जाना था। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा कर वेतन निर्धारण किया जाना था। सरकार ने कार्य समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए 21700 का नोटिफिकेशन जारी कर हरियाणा के सभी विभागों की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले लिपिक वर्ग के साथ भददा मजाक किया है। एसोसिएशन के जिला संयोजक सुरेंद्र सुहाग ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21700 सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान रद्द करके हमारी मांग 35400 वेतनमान की नहीं मानी सरकार को खामियाजा भुगतना पडे़गा। इस अवसर पर एसोसिएशन के उप प्रधान दिनेश जांगड़ा व सचिव मोहित गुलिया भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story