हिसार : एड्स नियंत्रण कर्मचारियों के समर्थन में आए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
कर्मचारियों का धरना आठवें दिन भी रहा जारी
हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संगठन के आह्वान पर कर्मचारियों का धरना जारी रहा।बहुउद्देशीय स्वास्थ्य विभाग संगठन के कर्मचारियों ने हड़ताल पर बैठे हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर सोसायटी के कर्मचारियों को धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया।
परामर्शदाता डॉ. सदामा बौद्ध ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कच्चे कर्मचारियों के हक कुछ मांगों को लागू करने की घोषणा की है, ये उनके लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहाा कि हरियाणा स्टेट एड्स नियंत्रण कर्मचारियों जो कि सेंटर की भारत सरकार के कर्मचारी होने के साथ साथ हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों में अति संवेदनशील एड्स मरीजों, गुप्त रोंगो, यौन रोग संक्रमित और नशा गस्त संबंधित मरीजों की जांच करने, दवाइयां देना और परामर्श द्वारा समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर भी पूर्ण सहयोग देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बार भी पूर्व की सरकारों की तरह ही एड्स कंट्रोल वेलफेयर कर्मचारी सोसायटी के कर्मचारियों को यह कहकर वंचित कर दिया गया है कि वे केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं। इससे हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल कर्मचारियों में भारी रोष है।
धरने पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा एड्स विभाग के कर्मचारियों के साथ कार्यस्थल पर काम करते समय किसी भी प्रकार की जॉब सिक्योरिटी नहीं है। उनकी जीवन संबंधित दुर्घटना में कर्मचारियों की जान भी चली जाए तो भी सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सुविधा तक नहीं करवाई जा रही है। इसके अलावा भी अन्य किसी भी तरह की कोई भी शिक्षा संबंधित और होम-लोन संबंधित लाभ सरकार द्वारा जारी नहीं हैं। धरने पर एड्स विभाग सिविल अस्पताल हिसार, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा, मंडी आदमपुर, हांसी, नारनौंद, बरवाला आदि के सभी कर्मचारी पहुंचे जिलमें मुख्य रूप से एलटी प्रदीप वर्मा, रजत, सुशील कुमार, नरेश कुमार, रेनू, काउंसलर मंजीव कुमार, राजेन्द्र कुमार, कविता, ललिता, राजबाला, प्रियंका, किरण, अमितु, भतेरी देवी व राधिका आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।