हिसार : एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों ने दिया धरना, उठाई मांगे
लंबे समय से लंबित मांगे पूरी न होने पर गुस्साए कर्मचारी
हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेल्फेयर इंपलाइज सोसायटी के आह्वान पर संबंधित कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों व समस्याओं के हल के लिए नागरिक अस्पताल में धरना दिया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते इस बात पर रोष जताया कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को लटकाए हुए है।
जिला अध्यक्ष सत्यवान यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को दिए गए इस धरने के माध्यम से इन कर्मचारियों ने सोसायटी के परियोजना निदेशक से मांगे शीघ्र करने की गुहार लगाई है। इन कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें एनएचएम कर्मचारियों की तर्ज पर बाइलॉज दिए जाएं, राज्य हिस्सा शेयर किया जाए, पुरानी पड़ी फाइल (2017—18) की शर्तों को लागू किया जाए। इन मांगों के बारे में राज्य संगठन कई बार विभाग को अवगत करवा चुका है लेकिन सरकार एवं विभागीय अधिकारी कोई ठोस व संतोषजनक कदम नहीं उठा रहे। इसी के मजबूर होकर उन्हें धरना देने जैसा कदम उठाना पड़ा है, जिससे एड्स विभाग के कर्मचारियों में रोष है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के खिलाफ एक व दो अगस्त को प्रदेशभर में जिला स्तर पर अपना काम बंद करके धरना दिया गया है। इससे पहले 29 व 30 जुलाई को उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया था। इसके बाद भी यदि सरकार व विभागीय अधिकारी नहीं चेते तो पांच अगस्त को राज्य मुख्यालय पंचकूला के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल करके प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. सुदामा बौद्ध, राज्य सचिव रविन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष मंजीव, जिला संयोजक प्रदीप वर्मा, रजत, अमितु, ललिता, भतेरी, नरेश व सुशील सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।