जींद: नागरिक अस्पताल में कर्मियों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
जींद, 21 अगस्त (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में बुधवार को कर्मियों को नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने के लिए सीमएमओ डा. गोपाल गोयल के दिशा-निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. संतलाल, डा. जितेंद्र, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इंद्रो, बाला देवी, सरोज, सुनीता, पूनम, राजवंती, सुनीता, बाला देवी ने कर्मियों को उनकी जिम्मेवारी बताई। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा से करने की शपथ दिलाई और साथ ही आह्वान किया गया कि अस्पताल में साफ-सफाई व मरीजों व उनके तिमारदारों से अच्छे से व्यवहार किया जाए।
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पताल में जो भी आता है, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाहिए कि वो उनसे शिष्टाचारपूर्वक पेश आएं। कभी किसी कर्मी से कोई जानकारी मांगी जाती है तो उसे वह जानकारी दी जाए न कि उसे गुस्सा दिखाया जाए। डा. राजेश भोला ने कहा कि जो भी नागरिक अस्पताल में कार्य कर रहा है, उसे सफाई व्यवस्था पर भी विशेष तौर पर ध्यान रखना है। कर्मियों की जो भी डयूटियां लगाई गई हैं, उसका अच्छे से निव्र्हन करें। अस्पताल में जो भी आता है उससे सम्मानपूर्व व्यवहार किया जाए। कभी भी किसी को कोई गुस्सा व अपशब्द न कहे जाएं। डा. संतलाल ने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर हरदीप रेग्यूलर राउंड करें और कहीं भी कोई खामी या शिकायत मिलती है, तो इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं। हर शिकायत पर सख्ती से संज्ञान लिया जाएगा। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अस्पताल को साफ रखने के लिए हर कर्मी अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।