हिसार: ईपीएफ जमा नहीं करने के विरोध में जन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
हिसार, 2 नवम्बर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जन स्वास्थ्य विभाग ब्रांच ने ईपीएफ जमा नहीं करने के विरोध में कार्यकारी अभियंता के खिलाफ दो घंटे का सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया। गुरुवार को किए गए रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान प्रधान पवन शर्मा ने की जबकि ब्रांच सह सचिव अजय डाबड़ा ने संचालन किया।
धरने को संबोधित करते हुए ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान पवन शर्मा व सह सचिव अजय डाबड़ा ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने अभी तक विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम धीन कार्यरत कर्मचारियों का अनुभव पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है। इसके अलावा ईपीएफ का हिसाब नहीं दिया जा रहा है तथा ईएसआई कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं व टीए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता के अडिय़ल रविये के कारण कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को हर महीने आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन 10 नवंबर को कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष बड़े स्तर पर धरना दिया जाएगा। वरिष्ठ उपप्रधान ने बताया कि संगठन द्वारा 8 नवंबर को जाट धर्मशाला हिसार में आम सभा का आयोजन करने का फैसला किया है जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। धरने को जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला के सचिव अभयराम फौजी, जिला उपप्रधान रामू शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश मॉल, ब्रांच चेयरमैन रमेश आहूजा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चहल, राकेश वशिष्ठ, रामफल पूनिया व अशोक पूनिया आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।