हिसार : बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके रखी मांगें
नई भर्ती, वेज रिविजन एवं एनपीएस की मांगे उठाई
हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जीवन बीमा निगम के अर्बन स्टेट स्थित दोनों कार्यालयों के कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने अपनी मांगों बारे भोजनावकाश के दौरान कार्यालय परिसर के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बुधवार को देशभर के कार्यालयों मे प्रदर्शन का आह्वान प्रथम श्रेणी अधिकारी, विकास अधिकारी, एवं कर्मचारियों की संयुक्त इकाई ने किया था।
प्रदर्शनकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल एवं विकास अधिकारी यूनियन रोहतक मंडल सचिव संजीव गुप्ता ने कहा कि एलआईसी में प्रत्येक श्रेणी मे नई भर्तियां तुरंत प्रभाव की जाए, देय वेतन वृद्धि पर बातचीत हो, एनपीएस पर सरकार का हिस्सा 14 प्रतिशत करने आदि मांगो को लेकर देशभर मे संयुक्त रूप से यह प्रर्दशन किया जा रहा है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर सरकार व एलआईसी मैनेजमैंट उनकी इन मांगों पर गौर नहीं करती है तो तीन जनवरी को फिर से प्रदर्शन किया जाएगा एवं 10 जनवरी को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।
प्रदर्शन में कर्मचारी यूनियन के प्रधान त्रिलोक बंसल, विकास अधिकारी यूनियन के सचिव संजीव गुप्ता, सुरेन्द्र पूनिया, कृष्ण कुमार, नक्षत्र सिंह, मुकेश कुमार, विजेन्द्र पूनिया, दुलीचंद, नीरज मनचंदा, रिम्मी गुप्ता, मान सिंह, बीआर जांगड़ा, स्नेह ध्वन, कमलेश पूनिया, अंजू कपूर, उषा ग्रोवर, रंजना, सपना, पूजा, रीतू, अनुपमा, वैशाली, राजेन्द्र, अनुज, रजनीश, पंकज, राजेन्द्र, मनदीप पुंडीर व विपिन सहित बडी संख्या प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।