हिसार : पैदल गश्त अभियान से लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी : शशांक सावन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पैदल गश्त अभियान से लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी : शशांक सावन


अपराध रोकने के लिए शहर में पुलिस ने शुरू किया पैदल गश्त अभियानहिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौक-चौराहों पर पैदल गश्त अभियान शुरू किया है। यह अभियान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग रोकने, यातायात व्यवस्था को सुगम करने और थाना क्षेत्र में इलाके के बारे में पूरी जानकारी रखने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शुक्रवार काे कहा है कि पुलिस के पैदल गश्त अभियान से लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी। इस पहल के तहत शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया है। थानाधिकारी अपने थाने और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ में प्रतिदिन पूर्व निर्धारित मार्ग पर निर्धारित समय के अनुसार पैदल गश्त करेंगे। वे पुलिस बल को अपने विवेक अनुसार अलग अलग जगहों पर पैदल गश्त पर भेजेंगे। गश्त के मार्ग का चयन अपराध की प्रवृत्ति, छेड़खानी, ट्रैफिक की समस्या, अतिक्रमण की समस्या, बाजार या भीड़ वाले स्थान, स्कूल व कॉलेज के आसपास अवैध पार्किंग आदि के आधार पर की जाएगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर अवलोकन कर रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। पैदल गश्त के दौरान वाहनों की चैकिंग, संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ उनकी पहचान भी की जाएगी। साथ ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संदिग्ध स्थलों तक पहुंचकर जांच करेंगे व संदिग्ध लोगों पर निगाह भी रखेंगे। किसी भी अनुचित गतिविधि पर पुलिस कार्रवाई हाेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story