यमुनानगर: वित्तीय संस्थानों में कार्यरत अनुबंधित कर्मियों ने किया प्रदर्शन

यमुनानगर: वित्तीय संस्थानों में कार्यरत अनुबंधित कर्मियों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: वित्तीय संस्थानों में कार्यरत अनुबंधित कर्मियों ने किया प्रदर्शन
















यमुनानगर, 18 जनवरी (हि.स.)। वित्तीय संस्थान ठेका कर्मचारी संघ हरियाणा ने गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला सहकारी बैंकों में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के लेकर 2018 से हम अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहें है लेकिन सरकार हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगे है कि सरकार इन अनुबंधित कर्मियों को नियमित कर जीवन बीमे की सुविधा दें। कोरोना काल के दौरान मृतक कर्मियों के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए। एक्स ग्रेशिया नीति लागू की जाए। सभी सुरक्षा कर्मियों को शस्त्र भत्ता और खजांची को नगद भत्ता भी दिया जाए। एलटीसी और ग्रेचुएटी की सुविधा दी जाए।

प्रोत्साहन आधारित लक्ष्य हो और वेतन खाते की सुविधा दी जाए। पदोन्नति का प्रावधान किया जाए और हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार कलर्क को लेवल-4 के अनुसार वेतन दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगों का समाधान नहीं किया तो हमें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में अनुबंधित कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

Share this story