सोनीपत: संदिग्ध हालत में फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत

सोनीपत: संदिग्ध हालत में फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: संदिग्ध हालत में फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत


सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सैदपुर स्थित एक फैक्टरी के कर्मचारी की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है।

सैदपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि हलालपुर मार्ग पर स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर सतीश, जोकि हुसेनपुर, याकूतगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था की फैक्टरी के अंदर मौत हो गई है। चौकी प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि फैक्टरी के अंदर ही लेबर के रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं, मृतक सतीश भी यहीं पर रहता था। संदिग्ध हालत में वह मृत मिला है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story