सिरसा: अंपायर ने बॉलर के सिर में मारा बैट, क्रिकेट मैच में ऐतराज जताने पर भडका
सिरसा, 27 जुलाई (हि.स.)। सिरसा में क्रिकेट मैच में बॉलर ने अंपायर के फैसले पर ऐतराज जताया तो अंपायर ने बॉलर के सिर पर बैट मार दिया। बॉलर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पडा। सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करके आरोपी अम्पायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार खैरपुर कॉलोनी निवासी दिशांत बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। 21 जुलाई को दिशांत रानियां रोड के पास खुले मैदान में क्रिकेट मैच खेलने गया था। यहां खैरपुर व वाल्मीकि मोहल्ले का मैच था। दिशांत का कहना है कि मैच में वाल्मीकि मोहल्ला निवासी आदित्य मंडल अंपायरिंग कर रहा था। दिशांत अपनी टीम की ओर से बॉलिंग कर रहने लगा। अम्पायर आदित्य मंडल ने उसकी एक बॉल को वाइड दे दिया। दिशांत ने अंपायर आदित्य के इस फैसले पर एतराज जताया तो आदित्य ने उसके गाल पर थप्पड़ मारा और गालियां देने लगा। इसके बाद आदित्य ने उसके सिर पर बैट मार दिया। जिससे दिशांत के मुंह में खून आने लगा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद दिशांत को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जा गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होते देख उसे रेफर कर दिया। दिल्ली न्यूरो हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया। 6 दिन बाद
शुक्रवार को दिशांत को होश आया और पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। सब्जी मंडी चौकी प्रभारी एएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि आरोपी आदित्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।