झज्जर: हर पात्र लाभार्थी तक पहुंच रही मोदी-मनोहर सरकार: सत्यप्रकाश जरावता

झज्जर: हर पात्र लाभार्थी तक पहुंच रही मोदी-मनोहर सरकार: सत्यप्रकाश जरावता
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: हर पात्र लाभार्थी तक पहुंच रही मोदी-मनोहर सरकार: सत्यप्रकाश जरावता


-पटौदी के विधायक ने झज्जर के गांव लोवा खुर्द से शुरू किया 'विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद' कार्यक्रम

झज्जर, 30 नवंबर (हि.स.)। झज्जर जिला में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद' कार्यक्रम का आगाज गुरुवार को बहादुरगढ़ खंड के गांव लोवा खुर्द से हुआ। पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलोंं का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी-मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है।

विधायक जरावता ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। हरियाणा के सभी जिलों में गुरुवार को इस यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद जिला से यात्रा का प्रदेश में आगाज किया है।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि निर्धन लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जुड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक कर दी गई है।

इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रगतिशील किसानों व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के विचार सांझा करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा व डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित विभागीय अधिकारी, गणमान्य लोग और लाभार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story