झज्जर: मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति: ओमप्रकाश धनखड़

झज्जर: मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति: ओमप्रकाश धनखड़
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति: ओमप्रकाश धनखड़


-एनसीआई एम्स बाढ़सा में विश्व स्तरीय कैंसर शोध केंद्र शुरू करने पर पीएम मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का धनखड़ ने किया धन्यवाद

झज्जर 14 दिसंबर (हि.स.)। फिलहाल भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में जर्मनी और जापान को पछाड़कर भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और अमृतकाल के आगामी 25 वर्षों में वर्ष 2047 तक दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बन जाएगा। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव खुडन व एसपी माजरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

धनखड़ ने कहा कि देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर जाएं और हर युवा अपनी महती भूमिका निभाएं। युवा वर्ग बड़ी सोच और सपने के साथ लक्ष्य तय करें। हमने युवा व्यवस्था में सपना देखा था कि कश्मीर से धारा 370 हटे और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास हुए और आज हम अपने सपने साकार होते देख रहे हैं। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटा दी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी। अयोध्या में श्रीराम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह देशवासियों के लिए गौरव के पल होंगे। आज की युवा पीढ़ी वर्ष 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का सपना देखे और इस कार्य में मोदी के साथ संकल्प लेकर जुट जाएं।

धनखड़ ने राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन सौंंपे, विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया। एम्स बाढ़सा स्थित एनसीआई में प्राइवेट वार्ड और कैंसर मेडिसन इनोवेशन केंद्र (सीएमआई) की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एनसीआई बाढ़सा में कैंसर जैसी घातक बिमारी के इलाज के लिए दवाईयों पर नवाचार के साथ शोध होगा और मरीजों को नया जीवन मिलेगा। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी देश में हर नागरिक को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है। आयुष्मान भारत योजना इसका प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story