सोनीपत: केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं का पात्र लोगों लाभ मिले: मोनिका दहिया
सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार पर लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गोहाना तहसील के गांव नगर व सरंगथल पहुंची। बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद के चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने शुभारंभ किया और विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। उनके साथ एसडीएम आशीष कुमार मौजूद रहे।
मोनिका दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन से देश और प्रदेश में चहुं ओर प्रगति पथ पर देश अग्रसर है। चेयरपर्सन ने उपस्थित जनसंवाद कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए। चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे। उन्होंने कहा कि किसान समय-समय पर अपनी मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करवाएं, ताकि मालूम रहे कि किस उर्वरक की जरूरत है। ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम कौशिक, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, चेयरमैन प्रदीप खरब, बीडीपीओ परमजीत रंगा, बीईओ आनंद श्योराण, एसईपीओ यशपाल आर्य, प्रिंसिपल दयानंद दलाल, विकास पटवारी, गांव नगर की सरपंच योगिता, गांव सरगथल के सरपंच राजेश कुमार, विरेन्द्र भनवाला, अरूण, देवराज गोस्वामी, नरेन्द्र गहलावत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।