हिसार: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा

हिसार: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा


हिसार: हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा


मुख्य विद्युत अभियंता सोमवार को करेंगे विद्युत ट्रैक का निरीक्षण

हिसार, 18 मई (हि.स.)। नवनिर्मित हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस विद्युतीकरण के काम की जांच के लिए उत्तर रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता 20 मई को अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही रूट पर ट्रायल भी लिया जाएगा। ट्रायल के सफल होने के बाद ही इस ट्रैक पर विद्युत संचालित ट्रेन चलाई जाएंगी।

हांसी-महम-रोहतक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य इसी वर्ष फरवरी माह में शुरू हुआ था। बीते महीने इस ट्रैक पर ओएचई वायर डालने का काम पूरा हुआ था जिसके बाद ओएचई वायर के कनेक्टिविटी का काम किया गया। अब कनेक्टिविटी का कार्य भी पूरा हो चुका है और कनेक्टिविटी का कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को उत्तर रेलवे के प्रमुख विद्युत अभियंता अभिषेक पंत अपनी टीम के साथ विद्युतीकरण लाइन का निरीक्षण करेंगे।

फिलहाल इस ट्रैक पर दो डीजल इंजन की ट्रेन ही चलती हैं और दोनों ट्रेन केवल हांसी-महम-रोहतक तक के लिए ही हैं। विद्युतीकरण के बाद इस रुट पर भी लंबे रूट की ट्रेन चलने की संभावना है। फिलहाल लाइन का विद्युतीकरण नहीं होने के चलते दिल्ली व अन्य लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों को भिवानी होकर जाना पड़ता है। इस रूट पर दिल्ली व अन्य रूट की लंबी ट्रेन चलने से यात्रियों के समय के साथ पैसों की भी काफी बचत होगी। ज्ञात रहे कि इसी वर्ष 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में आयोजित एक समारोह में हांसी- महम-रोहतक रेलवे ट्रैक का शुभारंभ किया था।

आचार संहिता के बाद होंगे अमृत भारत योजना के विकास कार्य

रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत काम शुरू नहीं हुए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है और आचार संहिता हटने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। अमृत भारत योजना के तहत हांसी में एक नया प्लेटफॉर्म, दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज के साथ साथ वेटिंग रूम, एसएस ऑफिस, टिकट घर, शौचालय, कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर, बनवाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story