सोनीपत: कूड़ा प्लांट में विद्युत निर्माण किया जाएगा: विकास गुप्ता

सोनीपत: कूड़ा प्लांट में विद्युत निर्माण किया जाएगा: विकास गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कूड़ा प्लांट में विद्युत निर्माण किया जाएगा: विकास गुप्ता


-शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा किया

सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता ने मुरथल-ताजपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट मुरथल में इस कुडे से विद्युत का उत्पादन किया जाएगा। गुरुवार को आयुक्त ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र का सारा कूड़ा प्लांट में पहुंचायें, ताकि उसका सदुपयोग किया जा सके।

यूएलबी आयुक्त विकास गुप्ता ने निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। उत्पादन क्षमता तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि प्लांट को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि कूड़े का उचित निस्तारण हो सके, जिससे सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। हर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करें जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। कहीं भी कूड़े के ढ़ेर नहीं लगने चाहिए। सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दें ताकि लोगों को लाभ मिले।

नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यूएलबी आयुक्त को भरोसा दिलाया कि उनके सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे सफाई व्यवस्था को बल मिला है। घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है और कूड़े को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेज रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस से भी सहयोग की अपील करते हुए सफाई व्यवस्था को कायम रखने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story