बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं


सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को अपने सिरसा निवास पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने बिजली मंत्री के समक्ष बिजली, पेयजल, गलियों के निर्माण, मरम्मत व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जनसमस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से जन समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है। आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। सरकार जनहित कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। इस दौरान गांव बनसुधार, जोधपुरिया, खारियां, चक्कां, ढुडियांवाली, केहरवाला, मम्मड़खेड़ा, करीवाला, चौटाला, पन्नीवाला, शेखुपुरिया व लेहरांवाली ढाणी आदि गांवों से आए ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story