हिसार: बिजली मंत्री पर कर्मचारियों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

हिसार: बिजली मंत्री पर कर्मचारियों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बिजली मंत्री पर कर्मचारियों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप


बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रदर्शन

हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने बिजली मंत्री पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए हिसार यूनिट नंबर-1 की सिटी सब यूनिट, सिविल लाईन सब यूनिट, सातरोड सब यूनिट, एस्टेट ऑफिस सब यूनिट व टीएस सब यूनिट में गेट मीटिंग कर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया। बुधवार को हुई इन गेट मीटिंगों की अध्यक्षता सुरेन्द्र फौजी, राजबीर जांगड़ा, सतीश जाखड़ व राजबीर फौजी ने की, जबकि त्रिलोक शर्मा, जयकुमार, मुकेश व राजेश चौहान ने संचालन किया।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान जगमिन्द्र पूनियां, सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा, ओमप्रकाश वर्मा, यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला व यूनिट सचिव अशोक सैनी ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री के सिरसा स्थित कैंप कार्यालय पर चले महापड़ाव आंदोलन के दबाव में जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उनको अभी तक लागू नहीं किया गया है। बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी को लेकर बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है। इसी के चलते आज गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री के साथ बैठक में कौशल रोजगार निगम में गए कर्मचारियों व उनके परिवार को पांच लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधा देने, सभी सब स्टेशनों व शिकायत केंद्रों पद दो-दो कर्मचारी नियुक्त करने, महिला कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर क्रेच रूम व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी तकनीकी स्टाफ को एकमुश्त सुरक्षा औजार उपलब्ध करवाने, सभी कर्मचारियों को वर्दी एक मुश्त जारी करने, सभी कर्मचारियों को सर्कल स्तर पर ट्रेनिंग देने, जोखिम भत्ता देने तथा अन्य मांगों के लिए कमेटी गठित करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि सहमति के बावजूद मानी गई मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। इससे सरकार की कर्मचारी विरोधी सोच उजागर होती है। गेट मीटिंग को रविन्द्र बिश्नोई, रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुभाष लाम्बा, विनोद सैनी, प्रताप सिंह, सतीश कुमार, मुकेश बिश्नोई, रमेश बूरा, जोगेन्द्र पूनियां, अनिल वर्मा, परमजीत सैनी आदि ने सम्बोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story