सोनीपत में होगी बिजली मीटरों की जांच, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा
बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सोनीपत के सर्कल कार्यालय में स्थित मीटरिंग
और प्रोटेक्शन (एम एंड पी) लैब में बिजली मीटरों की जांच की सुविधा शुरू कर दी है।
इससे सोनीपत और पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। पहले
उपभोक्ताओं को बिजली मीटर की जांच के लिए रोहतक या करनाल जाना पड़ता था, जिससे काफी
समय और धन खर्च होता था। अब यह सुविधा सोनीपत में ही मिलने से आधे घंटे में मीटर की
जांच कर रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी। इस लैब की स्थापना तीन वर्ष पूर्व हुई थी और तब
केवल 20 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले मीटरों की जांच की जाती थी। अब बिजली निगम
ने 20 किलोवाट से कम क्षमता वाले मीटरों की भी जांच की अनुमति दे दी है।
बिजली
मीटरों में करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) और पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर (पीटी) लगे होते हैं,
जो मीटर के सही संचालन के लिए आवश्यक होते हैं। इनके खराब होने पर घरों और फैक्ट्रियों
में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पहले इस समस्या के समाधान में कई दिन लग जाते
थे, लेकिन अब सोनीपत में ही जांच की सुविधा मिलने से जल्द समाधान संभव हो सकेगा।
पहले
रोहतक लैब में सोनीपत, झज्जर और रोहतक जिलों से 100 से अधिक मीटर जांच के लिए भेजे
जाते थे। अब सोनीपत और समालखा के मीटरों की जांच यहीं होगी, जिससे रोहतक लैब पर भार
कम होगा और उपभोक्ताओं को जल्द रिपोर्ट मिलेगी। अगर
जांच में मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि होती है, तो बिजली निगम द्वारा संबंधित उपभोक्ता
पर जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह जांच रोहतक लैब में होती थी, लेकिन अब यह सुविधा
सोनीपत में ही उपलब्ध होगी। संजीव
ठकराल, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम (एम एंड पी) ने मंगलवार को बताया कि अब एम एंड पी लैब में
20 किलोवाट से कम क्षमता वाले मीटरों की भी जांच शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं
को त्वरित और बेहतर सेवा मिलेगी। पहले यहां केवल 20 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले मीटरों
की जांच होती थी, लेकिन अब सभी मीटरों की जांच यहीं होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना