झज्जर में अवैध फैक्ट्रियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

झज्जर में अवैध फैक्ट्रियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में अवैध फैक्ट्रियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई


-बिजली निगम ने 75 फैक्ट्रियों के काटे बिजली कनेक्शन,प्रदूषण बोर्ड ने की 5 फैक्ट्रियां की सील

-अवैध औद्योगिक क्षेत्र को ध्वस्त करने के लिए नगर परिषद और डीटीपी विभाग देगा नोटिस

-फैक्टरी और जमीन मालिकों में मचा रहा हड़कंप

झज्जर, 24 नवंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य संबंधित विभागों को आखिर शहर में प्रदूषण का बड़ा कारण बनी दर्जनों अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करनी ही पड़ी। निजामपुर रोड क्षेत्र में शुक्रवार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 75 अवैध फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन ही काट दिए गए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने 5 फैक्ट्रियों को सील कर दिया। नगर परिषद और डीटीपी विभाग की ओर से जल्द ही अवैध रूप से बनी फैक्ट्रियों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

शुक्रवार को निजामपुर रोड पर अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई के लिए पहुंची। जैसे ही फैक्टरी संचालकों और जमीन मालिकों को टीम आने की सूचना मिली। कई फैक्टरी संचालक तो उन्हें बंद करते हुए भाग खड़े हुए। अन्य में हड़कंप मचा रहा। पुलिस बल साथ होने के कारण किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं हो सका। उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम ने एक के बाद एक लगातार 75 फैक्ट्रियों के कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई दिन भर चली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी कार्रवाई तेज की और 5 फैक्ट्रियों को सील किया।

निजामपुर रोड पर अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने वाले विभागों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम शामिल रहे। अधिकारियों में प्रदूषण बोर्ड से अमित कुमार एईई, जेई चंद्रकांत, डीटीपी विभाग से एटीपी सतीश कुमार, पंचायत सचिव परनाला देवेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की ओर से जेई विजेंद्र, नगर परिषद से एमई अर्जुन कुमार शामिल रहे। लाइनपार थाना से भारी पुलिस बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा। किसी तरह का विरोध नहीं हो सका। कार्रवाई निरंतर जारी रही।

निजामपुर रोड पर ये अवैध फैक्ट्रियां कोई एक-दो साल से नहीं बल्कि 21 वर्षों से चलाई जा रही हैं। यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। विभागों की आंखें अब कैसे खुली। यह लोगों में संशय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अब भी यह कार्रवाई केवल एक ही दिन की हुई है। इसके कुछ ही समय बाद ये फैक्ट्रियां पुन: धड़ल्ले से आरंभ हो जाएंगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली सभी अवैध फैक्ट्रियां सील की जाएंगी। शुक्रवार को 5 फैक्ट्रियां प्रदूषण बोर्ड की ओर से सील की गई हैं। कुछ फैक्टरी संचालक बंद करके भाग गए। अगले सप्ताह फिर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद और डीटीपी विभाग की ओर से जमीन और फैक्टरी मालिक को नोटिस जारी किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story