सोनीपत: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त


सोनीपत, 12 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जनरल ऑब्जर्वरों की

नियुक्ति की है।

28-गन्नौर और 29-राई विधानसभा क्षेत्रों के लिए कर्नाटक

कैडर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिवानंद कपाशी, 30-खरखौदा और 31-सोनीपत के लिए त्रिपुरा

कैडर 2006 बैच के आईएएस अधिकारी तपश रॉय, तथा 32-गोहाना और 33-बरोदा के लिए महाराष्ट्र

कैडर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रकाश बाबूराव खापले को जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया

गया है।

सभी जनरल ऑब्जर्वर सोनीपत पहुंच चुके हैं और उनके कैंप

कार्यालय दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में बनाए गए

हैं। यहां आम जनता विधानसभा चुनाव से संबंधित आचार संहिता के मामलों पर उनसे मिल सकती

है। शिवानंद कपाशी से सुबह 10 से 11 बजे तक, तपश रॉय से शाम 5 से 6 बजे तक, और प्रकाश

बाबूराव खापले से शाम 5 से 6 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।

जनरल ऑब्जर्वरों के संपर्क नंबर इस प्रकार हैं: गन्नौर

और राई के लिए 8168606784, खरखौदा और सोनीपत के लिए 8168600411, और गोहाना तथा बरोदा

के लिए 8708885343।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story