चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व, मतदान करें व प्रेरित करें : नरसीराम बिश्नोई
हिसार, 23 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने नागरिकों से 25 मई को लोकसभा के छठे चरण के होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है। भारत को विकसित राष्ट्रों में शामिल करने का रास्ता स्वस्थ लोकतंत्र से ही जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सभी नागरिकों से अपील की है कि देश की खुशहाली और वैभव के लिए 25 मई को न केवल स्वयं मतदान अवश्य करें बल्कि अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जानकारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।