हिसार: भाजपा सरकार में रसोई गैस के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते : डॉ. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा सरकार में रसोई गैस के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते : डॉ. कमल गुप्ता


भाजपा प्रत्याशी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

हिसार, 18 सितंबर (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि वर्ष 2014 से पहले का वह दृश्य हमारी सब की आंखों के सामने से गुजरा है जब रसोई गैस के लिए कितनी मारामारी रहती थी। गृहणियों को पूरे-पूरे दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। गैस कालाबाजारी में लेनी पड़ती थी।

डॉ. कमल गुप्ता शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने अंजनी खारियावाला, कृष्ण सनी, कृष्ण यादव, लक्ष्मी गोयल, पुष्पा, दीपमाला, सतीश सुरलिया, हरीश चौधरी, सुरेंद्र पुलानी, प्रवीन गोयल, डॉ. रमनीक गर्ग, लोकेश शर्मा, बंटी बरदानवाला, अशोक गुप्ता, जयराम दास चावला व पवन सिंगला द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और वोट की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित रहे। शहरवासियों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जनता ऐसी सरकार को दोबारा नहीं लाएगी, जिसके कारण उनको मूलभूत सुविधाओं के लिए लाइन में लगना पड़े। भाजपा सरकार में पिछले 10 वर्षों में अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पड़े हैं। उनके सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार सहित पूरे प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story