हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : डॉ. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : डॉ. कमल गुप्ता


भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा का प्रथम व दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट के फेस-3 का जल्दी जल्दी निर्माण करवा कर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा।

डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को शहर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महावीर कालोनी में दीपमाला कांगड़ा, भामाशाह नगर मे सत्यकाम आर्य, श्याम विहार में बाबू अमीरचंद, तारानगर में सुरेश प्रसाद, इंडस्ट्रियल एरिया में महेंद्र पटेल के संयोजन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र गुप्ता, सुनील चाय पत्ती व सुजीत कुमार ने की। इनके अलावा डॉ. कमल गुप्ता जनसंपर्क अभियान के तहत बैंक कालोनी में सुशील बधवा, लाजपत नगर में गौरव कटारिया के आवास व प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन रंजीव राजपाल ने किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हिसार की जनता शहर के विकास के लिए तीसरी बार कमल का फूल खिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं और जनकल्याण की नीतियों को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने का काम किया है, जिनका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub