हिसार : स्वामी आदित्यवेश पुनः तीन वर्षों के लिए गुरुकुल धीरणवास के प्रधान चुने गए
हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। आर्य समाज के युवा संन्यासी स्वामी आदित्यवेश को पुनः आगामी तीन वर्षो के लिए प्रधान चुना गया है। जन्माष्टमी एवं गुरुकुल स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आयोजित साधारण अधिवेशन में स्वामी आदित्यवेश को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।
गुरुकुल के प्रवक्ता सत्यपाल अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि गुरुकुल के कुलपति वरिष्ठ आर्य संन्यासी स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में स्वामी आदित्यवेश ने पिछले वर्षो में हुए विशेष कार्यो तथा गतिविधियों को पढ़कर सुनाया तथा पूरी कार्यकारिणी का सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई तथा खेल मे मे गुरुकुल के योगदान पर भी बल दिया। कब्बडी, तरंदाजी, योगा आदि खेलों के लिए बच्चों को ओर ज्यादा सुविधाएँ दिलवाने, पढ़ाई के क्षेत्र में ओर मेहनत करने के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सुबेसिंह आर्य, दलबीर आर्य, कैप्टन सुबेसिंह धीरणवास, मनीराम गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, खजान सिंह, महाबीर सिंह, नंदराम सांगवान, बलबीर देशवाल, शमसेर नंबरदार, कृष्ण सैनी, सतेन्द्र आर्य, सुरेंद्र आर्य, इंद्रजीत आर्य, सहसरपाल आर्य, गुलाब सिंह आर्य, जोगेंद्र, विक्रम आदि सहित साधारण सभा के सदस्य उपस्थित रहे। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली प्रधान व गुरुकुल धीरणवास के कुलपति स्वामी आर्यवेश ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा प्रणाली संस्कारों की जननी है। उन्होंने कहा कि गुरुकुलों में मानव निर्माण के साथ साथ संस्कृति को बचाने व ऋषियों की परंपरा को आगे बढ़ाने के कार्य किये जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।