कैथल: आपसी लड़ाई में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
कैथल, 14 नवंबर (हि.स.)। राजौंद खंड के गांव नरवल में आपसी कहा सुनी से शुरू हुए विवाद में सोमवार को कुछ लोगों ने मिलकर एक महिला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर मंगलवार सुबह थाना राजौंद में दो महिलाओं सहित छह लोगों पर केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता गांव नरवल निवासी सुरेश ने बताया कि सोमवार की देर शाम विक्रम, जिले, सूबा सिंह, संदीप, पूजा और सीतो उनके घर आए। उन्होंने अचानक उसके परिवार पर हमला कर दिया। विक्रम ने उसकी मां अंगूरी देवी की गर्दन दबोच ली और कहने लगा कि वह उसे जिंदा नहीं छोड़ने वाला। जोर से गला दबने के चलते उसकी मां की सांसें रुकने लगी। फिर विक्रम की पत्नी पूजा ने उसकी मां को कुर्सी से नीचे गिरा दिया। जब वह अपनी मां को बचाने के लिए आगे बढ़ा तो इन सभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके भाई नरेश और पड़ोस के कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके उन्हें अलग किया।
शिकायत के अनुसार इस दौरान उसकी मां की हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते वह उसे राजौंद के सामुदायिक केंद्र ले गए। वहां गंभीर हालत के कारण उसे कैथल के जिला नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना राजौंद प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी विक्रम करनाल रहता है। वह दीवाली पर घर आया हुआ था। इनका सुरेश के परिवार से कोई आपस का झगड़ा चल रहा था। इसके चलते यह घटना हुई। मृतका के बेटे की शिकायत पर सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।