हिसार : सांस की बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहर, मौत
हिसार, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव शेखपुर में सांस की बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी देते हुए शेखपुर निवासी नरेश ने बताया कि वे दो बहन-भाई हैं। उनका पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। उनके पिता 65 वर्षीय वेद प्रकाश पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिससे वह काफी परेशान थे। गुरुवार को वह खेत में गए थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। उसके पिता खेत में गंभीर हालत में पड़े हुए थे।
परिवार के लोग उठाकर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए। वहां पर काफी समय तक रखा गया। मामले जांच कर रहे एएसआई जगदीश चंद्र ने बताया कि वेद प्रकाश सांस की बीमारी से तंग था, जिस कारण उसने जहरीला पदार्थ निगला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।