मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत
WhatsApp Channel Join Now
मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत


हिसार, 27 जनवरी (हि.स.)। शहर के कैमरी रोड स्थित ढाणी में रहने वाले 60 वर्षीय जयसिंह की भूलवश जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। घटना के समय वह घर पर अकेला ही था। परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो जयसिंह बेहाश पडा मिला। उसे नजदीक ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मंगाली चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगाली चौकी के एएसआई संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि 60 वर्षीय जयसिंह कैमरी रोड पर ढाणी मे अपने परिवार के साथ रहता था। उसके दो बेटी व दो बेटे है। बेटियों की शादी की हुई है। वह बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान रहता था। शुक्रवार शाम को दवाई की जगह भूलवश जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे यशवंत के बयान पर इतफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story