हिसार : उपलों के विवाद में बुजुर्ग की कैंची घाेंपकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : उपलों के विवाद में बुजुर्ग की कैंची घाेंपकर हत्या


परिजनों ने पड़ाेस के ही बाप-बेटे पर लगाया हत्या का आरोप

हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में

एक बुजुर्ग को कैंची घोंप दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां

उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हत्या

काा आरोप पड़ाेस में ही रहने वाले बाप-बेटे पर लगा है। बताया जा रहा है कि भैणी अमीरपुर निवासी लगभग 65 वर्षीय बलबीर की पड़ोसियों

से गोबर के उपलों को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर आरोपी युवक व उसके पिता ने बुजुर्ग

से मारपीट की व कैंची घोंप दिया। बताया जा रहा है कि गांव भैणी अमीरपुर निवासी बुजुर्ग

व्यक्ति गांव के बस स्टेंड के पास बनी ढाणी में रहता था।

बलबीर की पत्नी गली में गोबर

के उपले बनाकर रखती थी। उनके पड़ोसियों ने उनके उपले उठाकर फेंक दिए थे। इसी बात को

लेकर शुक्रवार सुबह दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था। मृतक के परिजनों ने झगड़े

में अमित व उसके पिता सुल्तान पर बलबीर को कैंची घोंपने का आरोप लगाया है। घायल अवस्था

में बलबीर को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत

को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित

कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story