फतेहाबाद: शादी की खुशियां मातम में बदली, सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत

फतेहाबाद: शादी की खुशियां मातम में बदली, सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: शादी की खुशियां मातम में बदली, सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत


फतेहाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। फतेहाबाद में एक परिवार में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब सडक़ दुर्घटना में दुल्हन के रिश्ते में दादा लगने वाले बुजुर्ग की सडक़ हादसे में मौत हो गई। रतिया रोड पर झाड़साहब गुरूद्वारे के पास ट्रैक्टर सवार बुजुर्ग सडक़ पर जा गिरा और ट्राली का टायर उसके ऊपर से निकल गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा निवासी सुभाष चन्द्र के काफी रिश्तेदार गांव धांगड़ में रहते हैं। बताया जाता है कि गांव धांगड़ में रहने उनके भतीजे कुलबीर की बेटी की शादी थी। शनिवार को शादी में शामिल होने के लिए परिवार के काफी लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव रत्ताखेड़ा से गांव धांगड़ आ रहे थे। सुभाष ट्रैक्टर पर बांई तरफ बैठा था। बताया जा रहा है कि जैसे वे फतेहाबाद के रतिया रोड स्थित झाड़ साहब गुरूद्वारे के पास पहुंचे तो सडक़ पर बने गड्ढे के कारण ट्रैक्टर अचानक उछल गया और ट्रैक्टर सवार सुभाष ट्रैक्टर से नीचे सडक़ पर जा गिरा।

इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन तुरंत फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि फतेहाबाद में आई बाढ़ के पानी की निकासी के लिए प्रशासन द्वारा कई सडक़ों को तोड़ा गया था। इनमें से काफी सडक़ों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। सडक़ों पर बने गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story